कवि अमरेन्द्र माधव दाश को मिलेगा इस वर्ष का 'बसन्त मुदुलि कविता पुरस्कार'

• 2 नवम्बर को भुवनेश्वर में होगा बसन्त मुदुलि स्मृति समारोह

Oct 3, 2025 - 15:33
Oct 3, 2025 - 23:54
 9
कवि अमरेन्द्र माधव दाश को मिलेगा इस वर्ष का 'बसन्त मुदुलि कविता पुरस्कार'

बालेश्वर, 3 अक्तूबर (कृष्ण कुमार महान्ति): दिवंगत कवि बसन्त मुदुलि की स्मृति में गठित बसन्त मुदुलि स्मृति संसद (BMSS) द्वारा प्रदत्त बसन्त मुदुलि कविता पुरस्कार (Basanta Muduli Kabita Puraskar) 2025 के लिए कवि अमरेन्द्र माधव दाश का चयन किया गया है।

BMSS अध्यक्ष पवित्र पाणिग्राही की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार चयन बैठक में पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत महान्ति, संयोजक अरुण खिलार, कार्यकारी अध्यक्ष निराकर दास, उपाध्यक्ष किशोर पाणिग्राही, संयुक्त सचिव अमिताभ खिलार, कवि के सुपुत्र पार्थसारथी मुदुलि सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

राज्य के 43 वरिष्ठ कवियों से प्राप्त अनुशंसाओं के आधार पर अमरेन्द्र माधव दाश का नाम अंतिम रूप से चुना गया।

1978 में जन्मे अमरेन्द्र अब तक सात काव्य संकलनों के रचयिता हैं। इनमें ढेर राति हेलानी, कांदा कांदा मनिषा, चित्र अंकुथिबा पूआ, शब्द, अयोध्या और कविता धाड़ी बाहरें विशेष रूप से पाठकों में लोकप्रिय हुए हैं। उत्कल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त इस कवि को पूर्व में युवा कवि सम्मान और गंगाधर रथ फाउंडेशन की ओर से सुब्रत रथ सम्मान भी मिल चुका है।

अमरेन्द्र की कविताएँ समाज के हाशिये पर खड़े वर्गों की अनकही पीड़ा और उनके न्यायोचित दावे, अधिकार और आकांक्षाओं को स्वर देती हैं। यह कविताएँ मानववाद का जयगान करती हुई आशा की किरणें बिखेरती हैं। कोमल प्रतिवाद के भीतर उनकी कविता मानवीय मूल्यों की पुकार सुनाती है।

इस वर्ष यह राज्यस्तरीय पुरस्कार उन्हें 2 नवम्बर को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले बसन्त मुदुलि स्मृति समारोह में प्रदान किया जाएगा, जिसकी जानकारी BMSS सचिव कृष्ण कुमार महान्ति ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।