फकीर मोहन साहित्य परिषद् ने किया साहित्य पत्रिका ‘अक्षयांश’ का भव्य लोकार्पण

Sep 27, 2025 - 22:59
 5
फकीर मोहन साहित्य परिषद् ने किया साहित्य पत्रिका ‘अक्षयांश’ का भव्य लोकार्पण

बालेश्वर, 27/9 (कृष्ण कुमार मोहंती):
फकीर मोहन साहित्य परिषद् (FMSP) के तत्वावधान में ओडिशा की अग्रणी साहित्यिक पत्रिका अक्षयांश का शुभ लोकार्पण समारोह आज अपराह्न बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र पात्र के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद सचिव डॉ. रत्नाकर सिंह ने परिचयात्मक उद्बोधन दिया।
पत्रिका के संपादक डॉ. हरिश्चंद्र बेहरा ने ओडिशा में प्रकाशित हो रही साहित्यिक पत्रिकाओं पर प्रकाश डालते हुए अपने 23 वर्षों के निरंतर संपादन अनुभव को साझा किया। मानद संपादिका अंजलि पांडा ने बालेश्वर से निकल रही वर्तमान पत्रिकाओं का उल्लेख करते हुए आशा व्यक्त की कि अक्षयांश पाठकों की सराहना प्राप्त करता रहेगा।

मुख्य वक्ता के रूप में शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार दास ने वैश्विक साहित्य परिप्रेक्ष्य में ओड़िया साहित्य की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार रखे।

पत्रिका का औपचारिक विमोचन फकीर मोहन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी ने किया। अपने भाषण में उन्होंने अक्षयांश की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पाठकों से इस प्रकार की सार्थक पत्रिकाओं से जुड़े रहने का आग्रह किया।

इस अवसर पर कवि यशोधरा दास, प्रीतिलेखा दास, रंजन बाग, ज्योत्स्ना राय, रत्नाकर सिंह, जुमार नाथ पात्र और दीप्तिलता दास ने अपनी कविताओं का पाठ किया, जो इस अंक में प्रकाशित हुई थीं। डॉ. सारंगधर त्रिपाठी का कुलपति द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का समापन एफएमएसपी की संयुक्त सचिव कल्याणी नंदा के काव्य पाठ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी इस समारोह में उपस्थित रहे और इसे यादगार बना दिया।