बलियापाल में जिलाधिकारी ने किया आधुनिक जूट उत्पाद निर्माण इकाई का उद्घाटन

बालेश्वर, 27 सितम्बर (कृष्ण कुमार महांती): जिलाधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास ने बलियापाल में जूट फॉर्मर्स प्रोड्यूसर्स ऑर्गेनाइजेशन (FPO) द्वारा संचालित आधुनिक जूट डायवर्सिफ़ाइड प्रोडक्ट निर्माण इकाई का उद्घाटन किया।
ओआरएमएएस, बालेश्वर और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को मज़बूत करना और जूट आधारित विविध उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देना है। इस इकाई के माध्यम से स्थानीय समूहों और शिल्पियों को कौशल विकास, आय सृजन और बाज़ार तक पहुँच का लाभ मिलेगा।
पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के अंतर्गत ओआरएमएएस द्वारा गठित यह एफपीओ सामूहिक खेती को मज़बूत करने, बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने और किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित है।
उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी ने क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रयास की सराहना की और कहा कि जूट प्लास्टिक का बेहतर विकल्प बन सकता है।
कार्यक्रम में उप-जिलाधिकारी बालेश्वर, बलियापाल बीडीओ, आरएमसी सचिव, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, ओआरएमएएस और मिशन शक्ति के वरिष्ठ अधिकारी तथा पीआरआई प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह प्रयास स्थानीय शिल्पियों और महिला एफपीओ सदस्यों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा।