BYCJD ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में DGP को सौंपा स्मारक पत्र

Aug 6, 2025 - 23:47
 7
BYCJD ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में DGP को सौंपा स्मारक पत्र

बालेश्वर, 06/08 (कृष्ण कुमार महान्ति): ओडिशा में छात्राओं और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन उत्पीड़न, प्रताड़ना और हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार की चुप्पी पर बीजेडी का युवा और छात्र मोर्चा (BYCJD) ने तीखा विरोध जताया है। बीजेडी सुप्रीमो श्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार, BYCJD ने 1 अगस्त से 8 अगस्त तक राज्यभर में पुलिस महानिदेशक (DGP) को स्मारक पत्र सौंपने का अभियान शुरू किया है।

इसी क्रम में आज बालेश्वर जिला BYCJD इकाई द्वारा बालेश्वर के पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत स्मारक पत्र सौंपा गया।

इस पत्र में बीजेपी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हुई भारी बढ़ोतरी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। गोपालपुर बीच कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या और पुरी ज़िले के बलंगा में नाबालिग बच्ची को ज़िंदा जलाने जैसी हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की गई है।

स्मारक पत्र में निम्नलिखित मांगें प्रमुखता से रखी गईं:

शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय

महिला सुरक्षा के लिए अलग विशेष टास्क फोर्स का गठन

प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्वतंत्र पेट्रोलिंग व्यवस्था लागू करना


फकीर मोहन कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं और BYCJD के नेताओं ने मिलकर यह ज्ञापन सौंपा और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।

इस विरोध रैली में शामिल प्रमुख नाम थे:
छात्र अध्यक्ष सीमोन दास महापात्र, युवा अध्यक्ष तापस परिडा, राज्य कार्यकारी युवा अध्यक्ष शुभेन्दु मंगराज, राज्य युवा महासचिव तापस पाणिग्राही, राज्य छात्र महासचिव ओमप्रकाश महापात्र और शुभम साई महापात्र, राज्य युवा सचिव जयन्ती दत्ता, राज्य छात्र महासचिव सीमोन सामल, ज़िला छात्र नेता सुशील पंडा, टाउन छात्र कार्यकारी अध्यक्ष चिन्मय महान्ति, फकीर मोहन कॉलेज छात्र नेता स्वस्तिक सामंत, और छात्र नेता जगदीश आचार्य, शुभम नायक, जीवन संग्राम मिश्रा, गजेन्द्र नायक, हरीश जेना, शेख बुरहान, ओंकार नायक, हर्ष खंडेलवाल, जाकब सिंह, आदि। इस रैली में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।