हम्पी में जी20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
![हम्पी में जी20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न](https://fingerprintnews.in/uploads/images/202307/image_870x_64b032eeb4fb8.jpg)
हम्पी (कर्नाटक): भारत की जी20 अध्यक्षता के अंतर्गत कर्नाटक के हम्पी में बुधवार को तीसरी संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) बैठक का समापन हुआ। चार दिवसीय कार्यक्रम विदेशी मेहमानों के लिए पट्टाभिराम मंदिर में आयोजित विशेष योग सत्र के साथ समाप्त हुआ। बैठक में सभी सदस्य देशों के साथ ही अतिथि देशों के 9 संवाद भागीदार और सात अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सीडब्ल्यूजी की चार प्राथमिकताओं से जुड़ी सिफारिशों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर आम सहमति बनाने पर फोकस रहा। इसके साथ ही अगले महीने वाराणसी में होने वाली संस्कृति मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए सदस्य देशों के बीच संयुक्त बयान विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्कृति मंत्रिस्तरीय घोषणा से जुड़े मुद्दों पर आम सहमति बनाना था। इस वर्किंग ग्रुप के तहत अभी तक आयोजित हुए तमाम वेबिनार सफल रहे हैं और सभी सदस्य देशों और सात बहुपक्षीय संगठनों ने इनमें भाग लिया है। कल्चर वर्किंग ग्रुप की अभी तक हुई तीन बैठकों से कार्रवाई उन्मुख ठोस परिणामों के साथ एक मजबूत घोषणा की उम्मीद है। इस वर्ष 26 अगस्त को वाराणसी में संस्कृति मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान वैश्विक विषयगत वेबिनार की एक रिपोर्ट लॉन्च की जाएगी। हम्पी में हुई बैठक के दौरान लम्बानी कढ़ाई प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रदर्शनी का विषय 'संस्कृति सभी को एकजुट करती है' रहा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया। इस दौरान कुल 1755 वस्तुओं के साथ 'लम्बानी वस्तुओं के सबसे बड़े प्रदर्शन' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इस प्रयास में लम्बानी समुदाय की 450 से अधिक महिला कारीगर शामिल रहीं, जो संदुर कुशला कला केंद्र से जुड़ी हुई हैं। इस मौके पर उनके द्वारा बनाए गए लगभग 1300 लम्बानी कढ़ाई पैच कार्यों को प्रदर्शित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी नारी शक्ति की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। बैठकों का दौर समाप्त होने के बाद जी20 प्रतिनिधियों के समक्ष बांस सिम्फनी बैंड और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं। वहीं दूसरी ओर विदेशी मेहमानों को हम्पी की आश्चर्य में डाल देने वाली वास्तुकला को निहारने का मौका भी मिला। जी20 डेलिगेट्स को विट्ठल मंदिर, रॉयल एनक्लोजर और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी समूह के स्मारकों के येदुरु बसवन्ना परिसर जैसे विरासत स्थलों का दौरा कराया गया