प्रख्यात ओडिया लेखक पद्मज पाल को मिलेगा ‘अक्षर कथाकार सम्मान’

बालेश्वर, 12 अगस्त (कृष्ण कुमार महंती):
ओडिया साहित्य की समकालीन लेखकों और पाठकों के बीच प्रशंसित प्रसिद्ध उपन्यासकार और लघुकथा लेखक पद्मज पाल को इस वर्ष का ‘अक्षर कथाकार सम्मान 2025’ प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार बालेश्वर स्थित शिक्षा एवं ज्ञान समर्पित संस्था ‘प्रजापति’ की साहित्य शाखा ‘अक्षर’ द्वारा दिया जाने वाला राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित सम्मान है। प्रजापति के मुख्य कवि प्रशांत दास के अनुसार, यह सम्मान राज्य के एक प्रतिष्ठित एवं कुशल कथाकार या उपन्यासकार को दिया जाता है तथा ओडिया साहित्य के समर्पित लेखकों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखता है।
यह सम्मान रविवार शाम 24 अगस्त को बालेश्वर के आतिथ्य सम्मेलन कक्ष में आयोजित विशेष साहित्यिक समारोह में पद्मज पाल को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप उन्हें नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और सांस्कृतिक सम्मान भी दिया जाएगा।
*Product Name* - *Kesh Art Bhringraj & Neem Hair Cleanser for Controlling Hair fall & Dandruff* *Product link* -
Powered by myUpchar
*Product Name* - *myUpchar 2% Salicylic Acid Serum For Acne, Pimples, Blackheads & Open Pores for both Women & Men - 50ml* *Product Link* -
Powered by myUpchar
दीर्घकालिक साहित्यिक साधना के धनी पद्मज पाल ने अब तक 21 उपन्यास और 13 लघुकथा संग्रह प्रकाशित किए हैं, साथ ही अन्य साहित्यिक विधाओं में भी उनका योगदान रहा है, जिससे वे ओडिया कथा साहित्य प्रेमियों के बीच एक विशिष्ट स्थान बना चुकी हैं। उनके प्रमुख उपन्यासों में ‘दुर्ग पतनर बेला’, ‘आम समयर दुःख’, ‘पाप परी निजरा’, ‘जरा निवास’, ‘छाइलेउटानी’ और ‘अपदेवता’ शामिल हैं। लघुकथाओं में उनके लोकप्रिय संग्रह ‘निषिद्ध अरण्य’, ‘ईगलर नखदंता’, ‘उत्तर पुरुष’, ‘मुहंसंज’ और ‘धूलि धूसरित’ हैं। ओडिया कथा साहित्य में उनका योगदान उल्लेखनीय है और वे एक सम्मानित एवं प्रिय लेखिका के रूप में जानी जाती हैं।
इससे पूर्व ‘अक्षर कथाकार सम्मान’ प्रसिद्ध कथाकार आर्ययज्ञ दत्त और प्रदोष मिश्रा को प्रदान किया जा चुका है, ऐसा प्रजापति के संस्थापक कवि प्रशांत दास, संयोजक बिप्लव दासमहापात्र और संपादक राजेश गिरि ने बताया।