तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार; अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत

Feb 9, 2024 - 21:49
 85
तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार; अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत

भुवनेश्वर: ओडिशा खोरधा जिले के टांगी इलाका में टोल प्लाजा के पास वन्य जीवों के अवशेष के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से तेंदुआ का खाल बरामद हुआ है। दोनों तस्करों को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थानीय वन विभाग की टीम और रक्सौल पस्पीक फोर एनिमल ट्रस्ट के सहयोग से गिरफ्तार किया है। बनबीभाग गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही हैं।टीम ने ग्राहक बनकर खाल का सौदा किया। टीम का सदस्य तस्करों के पास तय स्थान पर पहुंचा और खाल देखकर टीम के सदस्यों को सूचित कर दिया। टीम ने आकर सभी तस्करों को घेरकर पकड़ लिया। वन्य जीव संरक्षक कुशल बिस्वास बताया है , डीएफओ सार की सूचना मिलने पर हमने एक टीम बनाया और उसको टोल प्लाजा पर काबू किया। एक खाल के साथ दो लोग को पकड़ा गया है और उनको कोर्ट चालान किया गया है।