Paid Period Leave: भारत की रंजीता को थाईलैंड में जेंडर मेनस्ट्रीमिंग के लिए अवार्ड

Feb 1, 2024 - 20:15
Feb 1, 2024 - 20:25
 77
Paid Period Leave: भारत की रंजीता को थाईलैंड में जेंडर मेनस्ट्रीमिंग के लिए अवार्ड

भारत की रंजीता को थाईलैंड में जेंडर मेनस्ट्रीमिंग के लिए मिला अवार्ड । ओडिशा की रंजीता प्रियदर्शिनी के काम के सम्‍मान में एक नाम और जुड़ गया। रंजीता को अब थाईलैंड में जेंडर मेनस्‍ट्रीमिंग के लिए अवार्ड मिला है। रंजीता कामकाजी महिलाओं को माहवारी के दौरान एक दिन सवैतन अवकाश के लिए पेड पीरियड लीव अभियान चला रही हैं। 22 जनवरी को थाईलैंड के प्रधानमंत्री के सचिव और थाईलैंड निदेशक (विदेश) माननीय मैडम जैब चैंट्रास्मिस द्वारा सम्मानित किया है। इस मौके पर महामहिम जॉर्ज मकोंडिवा, संयुक्त राज्य अमेरिका में मलावी के पूर्व राजदूत, भारत में मलावी के उच्चायुक्त भी मौजूद थे। रंजीता ने थाईलैंड सरकार के प्रतिनिधि सभा, सुरक्षा ब्यूरो के निदेशक, माननीय श्री बैंथम सितिपा और संयुक्त विदेशी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रॉबर्ट सी. फॉक्स, डॉ. टैन चाई चिंग, राजमंगला यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, थाईलैंड और सहायक प्रोफेसर, एशिया ई यूनिवर्सिटी मलेशिया से भी मुलाकात की। रंजीता को प्रियकनाथ कैलायपिल्लई, श्रीलंका, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ग्लोबल मिशन, आजमा हसन, मालदीव की बिजनेस वुमन का समर्थन मिला। उल्‍लेखनीय है कि हाल ही थाईलैंड के बैंकॉक में ग्लोबल चेंज मेकर सम्मेलन हुआ, जिसमें रंजीता प्रियदर्शिनी का संघर्ष और पेड पीरियड लीव अभियान के प्रयासों की जमकर सराहना हुई। रंजीता के अभियान से प्रेरित होकर डॉ. एकरा "जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज" केन्या के सीईओ एनडुंगु और "3R मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड" के संस्थापक, सीईओ जे एम रिजवान ने अपने संगठन में पेड पीरियड लीव अभियान को लागू किया। थाईलैंड के होटल एंबेसडर में रंजीता के सफर के ऊपर बनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया। भाजपा विधायक ललन कुमार (बिहार), डॉ. अंजलि हेमंत निंबालकर -एमएस (ओबीजी) पूर्व विधायक कांग्रेस (कर्नाटक), जाहिदा (जम्मू और कश्मीर) भी वीडियो में दिखीं। डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल डायरेक्टर अविनाश ने बनाई थी। साल 2023 में रंजीता पर अंग्रेजी किताब जो कि एक युवा परिवर्तन निर्माता की कहानी -'सवैतनिक अवधि की छुट्टी' को उत्तर प्रदेश के प्रदीप सिंह जी ने लिखा है। किताब का विमोचन बेंगलुरु में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अमीषा पटेल ने किया था।