फकीर मोहन विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल आयोजित

बालेश्वर, 08/05 (कृष्ण कुमार महांति): फकीर मोहन विश्वविद्यालय में सिविल डिफेंस को मजबूत बनाने और जीवन रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व और निर्देश में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस ब्यूरो के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अमूल्य आचार्य ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को मॉक ड्रिल के उद्देश्यों से अवगत कराया। यह मॉक ड्रिल पीईओ संग्राम बिशोई के मार्गदर्शन में तथा एनएसएस सेवा-भाव से प्रेरित स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी में सम्पन्न हुई।
छात्र-छात्राओं ने आपातकालीन परिस्थितियों, विशेष रूप से वायु आक्रमण जैसी स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखें और क्या-क्या कदम उठाएं, इसका प्रदर्शन किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतिमा प्रधान ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. अभय नायक ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित कौशल से लाभान्वित हुए। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह पहल सिविल डिफेंस और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का एक उत्तरदायित्वपूर्ण प्रयास माना गया।
कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह मॉक ड्रिल एक महत्वपूर्ण कदम था, जो फकीर मोहन विश्वविद्यालय परिवार को आपदा के समय सही प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।