रेमुणा नवमात्रृका पूजा की 11वीं वर्षगांठ हेतु तैयारी बैठक आयोजित – महानवमी पर उत्तर ओडिशा की नौ विशिष्ट माताओं की होगी पूजा

Product Name - Kesh Art Bhringraj & Neem Hair Cleanser for Controlling Hair fall & Dandruff Product link -
Powered by myUpchar
Product Name - myUpchar 2% Salicylic Acid Serum For Acne, Pimples, Blackheads & Open Pores for both Women & Men - 50ml Product Link -
Powered by myUpchar
बालेश्वर, 30/06 (कृष्ण कुमार महान्ति): रेमुणा में आयोजित होने वाली 11वीं रेमुणा नवमात्रृका पूजा के लिए हाल ही में गौरिशंकर कल्याण मंडप में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. भागवत प्रसाद दास ने की। आगामी 1 अक्टूबर, महानवमी तिथि को उत्तर ओडिशा की नौ प्रतिष्ठित और पूजनीय माताओं की परंपरागत रीति से पूजा की जाएगी।
संयोजक केशुदास ने पिछले वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और इस वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज और क्योंझर जिलों से चयनित नौ माताओं को सम्मानपूर्वक पूजित किया जाएगा।
बैठक में समिति के नए पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। ओडिशा सरकार के मुख्य सचेतक और रेमुणा विधायक गोविंद चंद्र दास को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। धीरेंद्र नाथ महापात्र, गिरीश कुमार षडंगी, बसंती दास, और कमलाकांत दास को उपाध्यक्ष बनाया गया। केशुदास को सचिव और बंशीधर डलेई को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रभाकर साहू, सुनामणि जेना, अजय बारिक, यदुनाथ गिरि, प्रदीप गिरि, तपन कुमार दास, पद्मलोचन पंडा, हीरालाल पकल, हरेकृष्ण गिरि, श्रीकांत दास, सुधाकर सेठी, स्टालिन मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, देबाशीष पति, शुभम राउत, संतोष पांडा, असीत दास मंगराज, रजत नायक, बनमाली साहू, और योगेश चंद्र बेहेरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राधा रंजन दास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
यह आयोजन मातृत्व और सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित होगा, जो क्षेत्रीय गर्व और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देगा।