मणिपाल हॉस्पिटल ने बालेश्वर के पत्रकारों के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया: 100 मीडिया कर्मियों ने लिया भाग
बालेश्वर, 31 जनवरी (कृष्ण कुमार महांति): भुवनेश्वर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल और बालेश्वर मीडिया कर्मी के संयुक्त सहयोग से जिले के पत्रकारों के लिए एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 100 मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।
यह शिविर बालेश्वर आतिथ्य भवन में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अमूल्य दास, एडीएमओ, बालेश्वर तथा बालेश्वर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती सबिता साहू ने किया। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से सभी प्रतिभागियों के लिए “मीडिया प्रिविलेज कार्ड” का भी लोकार्पण किया गया। इस कार्ड के माध्यम से मीडिया कर्मी मणिपाल हॉस्पिटल, भुवनेश्वर में विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं और छूट प्राप्त कर सकेंगे। वरिष्ठ मीडिया साथियों ने इस पहल का स्वागत किया।
स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता सत्र के दौरान वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर कुमार पांडा ने घुटनों के दर्द, रोबोटिक नी सर्जरी, हिप सर्जरी तथा हिप प्रिजर्वेशन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सचिन शेखर बिस्वाल ने कहा कि अत्यधिक गुटखा और नशे के पदार्थों के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव और नियमित स्वास्थ्य जांच से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाव संभव है।
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अम्लान तपन महापात्र ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में जानकारी देते हुए ‘गोल्डन आवर’ की महत्ता पर जोर दिया और कहा कि समय पर उपचार शुरू होने से जीवन और स्नायु क्षति दोनों को बचाया जा सकता है। शिविर के अंतर्गत वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सदाशिव मिश्रा ने प्रतिभागियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की।
मुख्य अतिथि डॉ. अमूल्य दास ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को जागरूक करने वाले मीडिया कर्मी अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देते हैं। ऐसे स्वास्थ्य शिविर उनके लिए अत्यंत लाभदायक हैं और इन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।
श्रीमती सबिता साहू ने मीडिया कर्मियों को स्वास्थ्य जागरूकता का दूत बताते हुए कहा कि यह शिविर उनकी सेहत के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और निवारक चिकित्सा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बालेश्वर मीडिया कर्मी संगठन के सदस्यों ने कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल, भुवनेश्वर द्वारा किए जा रहे ऐसे समाजोपयोगी कार्यक्रमों से सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूत किया जा सकता है।
सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।