‘मून कम्युनिकेशन’ द्वारा बालेश्वर में मनाया गया राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह

Oct 9, 2025 - 01:15
 4
‘मून कम्युनिकेशन’ द्वारा बालेश्वर में मनाया गया राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह

बालेश्वर, 8 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती):

सामाजिक संगठन मून कम्युनिकेशन ने बालेश्वर में राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन विभिन्न जनजागरण कार्यक्रमों के साथ किया।

सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत मून कम्युनिकेशन के सचिव अवनी कुमार जेना के नेतृत्व में वन्यजीव संरक्षण पर एक साइकिल रैली निकाली गई, जो राणासाही, हिडिगांव, सारगांव और गुडु ग्राम पंचायत से होकर गुजरी।

इस अवसर पर जलधर बेहेरा, राजेन्द्र बेहेरा, जगन्नाथ बेहेरा, कर्त्तिक चन्द्र नायक, सूर्य प्रसाद महांती और अम्बिका प्रसाद नायक ने लोगों से जंगलों की सुरक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने की अपील की।

बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से होने वाली मौतों में वृद्धि को देखते हुए, लोगों से अपील की गई कि वे अंधविश्वास का शिकार न हों और सर्पदंश की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें।

महिशाली मुहाना में नीले रक्त वाले घोड़े केकड़े (हॉर्सशू क्रैब) के संरक्षण पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता मुरलीधर महांती ने इस जीव की विशिष्ट जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मछली पकड़ने के जालों से होने वाली मानवजनित मौतों को कैसे रोका जा सकता है।

विभिन्न युवा संगठनों के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग और भागीदारी दी।