ओडिशा अंतर-विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न: फकीर मोहन विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम बनी चैंपियन

Apr 22, 2025 - 21:58
 8
ओडिशा अंतर-विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न: फकीर मोहन विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम बनी चैंपियन

बालेश्वर, 22/04 (कृष्ण कुमार महान्ति) — चालू माह की 16 तारीख से 20 तारीख तक धरनीधर विश्वविद्यालय में आयोजित ओडिशा अंतर-विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में फकीर मोहन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं (पुरुष एवं महिला) ने विभिन्न व्यक्तिगत एवं दलगत खेलों में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में फकीर मोहन विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने चैंपियन बनकर विश्वविद्यालय के लिए गौरव हासिल किया।

सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने क्वार्टर फाइनल में रैवेन्सा विश्वविद्यालय और सेमीफाइनल में उत्कल विश्वविद्यालय को हराया। इसके बाद फाइनल मैच में उन्होंने संबलपुर विश्वविद्यालय को 3-1 से पराजित कर विजेता का खिताब प्राप्त किया।

इस अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के अन्य खेलों में भी फकीर मोहन विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज में महिलाओं की टीम ने प्रथम स्थान तथा पुरुषों की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल (पुरुष एवं महिला) में दोनों टीमों ने तृतीय स्थान, क्रिकेट में पुरुषों ने तृतीय तथा महिलाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वॉलीबॉल और कबड्डी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हॉकी (पुरुष एवं महिला), बैडमिंटन (महिला), टेबल टेनिस (पुरुष एवं महिला) और कैरम (पुरुष एवं महिला) में भी विश्वविद्यालय की टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार अर्जित किए।

फकीर मोहन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस गौरवपूर्ण सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी ने सभी को बधाई दी और भविष्य में खेलकूद के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा और भी उपलब्धियाँ हासिल किए जाने की आशा व्यक्त की। साथ ही खेल परिषद के निदेशक डॉ. पवित्र मोहन नायक, उपनिदेशक डॉ. अमित कुमार शर्मा एवं पीआईओ संग्राम विशोई के सहयोग और निरंतर प्रयासों की कुलपति, कुलसचिव कुकुमीना दास एवं स्नातकोत्तर परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर बेहरा ने सराहना की और शुभकामनाएँ दीं।