बालेश्वर में विश्व धरोहर दिवस पर प्रतिमाओं की सफाई व संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

बालेश्वर, 21/04 (कृष्ण कुमार महांति): विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर बालेश्वर दर्शन और युवा विकास सामाजिक संगठन के संयुक्त प्रयास से बालेश्वर शहर में स्थापित विभिन्न प्रतिमाओं की सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने कई प्रतिमाओं की सफाई की। कार्यक्रम का उद्घाटन युवा विकास के अध्यक्ष गोविंद दलाई ने किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार केशुदास, प्रशांत कुमार पाढ़ी, अरुण कुमार स्वाईं, आशीष चक्रवर्ती, चित्रकार विश्वजीत परमानिक, कवि अभय दास, चंद्रांशु बनर्जी, राजेश पाढ़ी, जगज्योति महांति, सुभाष खुंटिया और लक्ष्मीप्रिया मरांडी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुबह 8 बजे से आरंभ होकर यह सफाई अभियान 10:30 बजे तक चला, जिसमें शहर की विभिन्न प्रतिमाओं की सफाई की गई। साथ ही, स्वयंसेवकों ने आम जनता को इस दिवस के महत्व के बारे में जागरूक भी किया।