सोशल मीडिया रणनीति और जनसंपर्क पर राज्यस्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

Oct 16, 2025 - 20:42
 16
सोशल मीडिया रणनीति और जनसंपर्क पर राज्यस्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

बालेश्वर, 15 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती):
विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को ध्यान में रखते हुए सही मीडिया और सोशल मीडिया प्रबंधन, सोशल मीडिया और जनसंपर्क के विषय में अधिक जानकारी और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से आज पूर्वाह्न 11 बजे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक राज्यस्तरीय अभिमुखीकरण (ओरिएंटेशन) बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में सभी जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DIPRO) वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। वर्ष 2007 के बाद यह पहली बार है जब इतना व्यापक विशेष सारांश पुनरीक्षण (Special Summary Revision) अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का सही और समावेशी होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा, मृत मतदाताओं और अयोग्य नामों को सूची से हटाया जाएगा, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

डीआईपीआरओ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे जनता के बीच सही जानकारी प्रसारित करें, भ्रम और गलतफहमियों को दूर करें, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाएं, नियमित प्रेस नोट और सूचनाएं जारी करें, इन्फोग्राफिक्स तैयार करें, मीडिया हाउस, टीवी चैनल और निष्पक्ष इन्फ्लुएंसरों से संपर्क बनाकर जनजागरूकता बढ़ाएं।

इसके साथ ही बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) और ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधि (BLA) के अनुभवों और विचारों को दस्तावेज़ित करने तथा ECI Net App के उपयोग के बारे में जनजागरूकता फैलाने पर भी बल दिया गया।