नवीन पटनायक के जन्मदिन पर बीजु युवा छात्र जनता दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

Oct 16, 2025 - 20:48
 11
नवीन पटनायक के जन्मदिन पर बीजु युवा छात्र जनता दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

बालेश्वर, 16 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती):
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 79वें जन्मदिन के अवसर पर बीजु युवा छात्र जनता दल की ओर से आज बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय के रक्त भंडार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इस शिविर का संचालन पूर्व छात्र नेता सिमन दास महापात्र ने किया, जबकि इसमें पूर्व जिला युवा अध्यक्ष तपस परिडा, पूर्व जोन अध्यक्ष जयाराम दास, पूर्व राज्य महासचिव तपस पाणिग्राही, पूर्व राज्य युवा महासचिव ओमप्रकाश महापात्र, और युवा नेता असित दास, शक्तिपद राय, संजीव दास, संजय सेठी, गौर मल्लिक, शरत बेहरा, अनिरुद्ध प्रधान तथा लंबोदर बेहरा ने सक्रिय सहयोग किया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में पूर्व सांसद इंजीनियर रबीन्द्र कुमार जेना, जिला परिषद अध्यक्ष नारायण प्रधान, नगरपालिका अध्यक्ष सबीता साहू, वरिष्ठ बीजेडी नेता बरदा प्रसन्न पटनायक, ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता बेहरा, बीबीसीसी बैंक अध्यक्ष गणेश महापात्र, अर्बन बैंक अध्यक्ष सूर्यकांत कर, पूर्व ब्रिट अध्यक्ष आलोक साहू, किसान नेता अजय सामल, महिला नेत्रियाँ आश्रिता तरेई, रंजीता महापात्र, सलीमा बीबी, प्रीतिलता सेठी, रोजी पटनायक, मिनती सेठी और सोनाली साहा, तथा छात्र नेता सुषील पांडा, राहुल नायक, गजेन्द्र नायक, नरत्तम दास, ओमकार नायक, हर्ष खंडेलवाल, संवित नायक और देबराज डे उपस्थित रहे और रक्त संग्रह अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।