राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला में बालेश्वर के चित्रकार नित्यानंद साहू की पेंटिंग ‘अरुणिमा’ को मिली उच्च प्रशंसा
बालेश्वर, 12 नवम्बर (कृष्ण कुमार महांती):
बालेश्वर के प्रसिद्ध चित्रकार नित्यानंद साहू की पेंटिंग ‘अरुणिमा: ए मीटिंग ऑफ टाइम्स’ को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में आयोजित राष्ट्रीय मेगा चित्रकला कार्यशाला में विशेष सराहना प्राप्त हुई।
‘गंगा प्रणाम’ विषय पर आधारित यह प्रतिष्ठित कार्यशाला बीएचयू के दृश्य कला विभाग और काशीका आर्टिस्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित अहिबासी आर्ट गैलरी में 7 से 13 नवम्बर तक आयोजित की गई। देशभर से आए 35 से अधिक प्रतिष्ठित कलाकारों ने इसमें भाग लिया।
ओडिशा से नित्यानंद साहू के साथ पंचानन सामल, प्राचार्य, धौली आर्ट कॉलेज, भुवनेश्वर, और शताब्दी रथ, चित्रकार, बुगुड़ा ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया।
कलाकारों ने 7 से 9 नवम्बर तक अपनी पेंटिंग्स तैयार कीं, जिसके बाद 10 से 13 नवम्बर तक इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान दृश्य कला विभाग, BHU द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
ओडिशा के सभी तीनों कलाकारों की पेंटिंग्स को दर्शकों और कला समीक्षकों ने खूब सराहा, जिनमें विशेष रूप से नित्यानंद साहू की ‘अरुणिमा’ अपनी रंग-संवेदना, गहराई और समय के संगम के प्रतीकात्मक चित्रण के लिए कला प्रेमियों को अत्यंत आकर्षित कर रही है।