बालेश्वर में दहेज निषेध अधिनियम पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Nov 15, 2025 - 22:58
 21
बालेश्वर में दहेज निषेध अधिनियम पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

बालेश्वर, 15/11 (कृष्ण कुमार महान्ती):
दहेज उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों पर आधारित एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज जिला कलेक्टर के जन शिकायत प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया।

जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा और उनके सुरक्षित जीवन के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुधाकर नायक ने राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में की जा रही पहलों का उल्लेख किया और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

उप पुलिस अधीक्षक अनीता मंगलराज विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्योत्स्ना महान्ति ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस प्रशिक्षण में DLSA के अधिकारी, ICDS अधिकारी स्वप्ना प्रहराज, सभी बाल विकास परियोजनाओं के अधिकारी, पंचायत कार्यकारी अधिकारी, सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी, शक्ति सदन कर्मचारी, DHEW के सभी सदस्य और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अंत में प्रोटेक्शन अधिकारी জुथিকা রাণী राय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया।