विश्व मधुमेह दिवस: जिला स्वास्थ्य समिति (ZSS) के सहयोग से बालासोर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बालासोर, 15/11 (कृष्ण कुमार महान्ति):
विश्व मधुमेह दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जिला स्वास्थ्य कार्यालय के सभागार में एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति (ZSS), बालासोर के सहयोग से किया गया।
इस वर्ष की थीम थी: “डायबिटीज और वेल-बीइंग।”
बैठक की अध्यक्षता डॉ. प्रभात कुमार बेहेरा, मुख्य जिला चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य अधिकारी ने की। कई आयुष्मान आरोग्य केंद्रों के ग्रुप हेल्थ सुपरवाइजर तथा जिला महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु बहनें इसमें शामिल हुईं।
अपने संबोधन में डॉ. बेहेरा ने मधुमेह के 3P (बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, अत्यधिक भूख लगना) की पहचान पर जोर दिया। उन्होंने 3D (अनुशासित जीवनशैली, संतुलित भोजन, नियमित दवा) को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में नियमित रक्त परीक्षण और सामुदायिक स्तर पर चर्चा से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
डॉ. मनोज साहू ने विभिन्न खाद्य पदार्थों में मौजूद शर्करा की मात्रा पर जानकारी दी और चावलों व रोटी के सेवन को कम करने तथा हरी सब्जियों, पत्तेदार सब्जियों और सलाद को अधिक मात्रा में लेने की सलाह दी।
डॉ. सूर्य प्रकाश राउत ने A-B-C-D (Awareness, Blood Pressure, Cholesterol, Drugs) के महत्व के साथ तनाव प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला।
बैठक में डॉ. प्रदीप कर (जिला लोक स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. बसंता कुमार उपाध्याय और डॉ. संजीब कुमार प्रधान ने मधुमेह जागरूकता और रोकथाम के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। गैर-संचारी रोगों, विशेष रूप से मधुमेह, के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार साहू, जिला संचार अधिकारी (प्रभारी) द्वारा किया गया। अंत में एनसीडी कंसल्टेंट मौसमी समल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।