बाहानगा में हुआ बालेश्वर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त जनसुनवाई शिविर
* 17 शिकायतों का हुआ त्वरित समाधान

बालेश्वर, 27/05 (कृष्ण कुमार महांति): आज सुबह 7 बजे बाहानगा पंचायत समिति सभागार में बालेश्वर जिलाधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास और पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में एक जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बालेश्वर के अपर जिलाधिकारी (राजस्व) हेमंत सिंह, अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी (जिला परिषद) डॉ. मधुस्मिता सामंतराय, उप-जिलाधिकारी प्रथमेश अरविंद राजेसिर्के, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशांत कुमार नायक, समूह विकास अधिकारी बिक्रम केशरी परिडा सहित जिला और प्रखंड स्तर के विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बाहानगा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 132 शिकायतकर्ताओं ने अपना नाम पंजीकृत कर शिकायतें प्रस्तुत कीं। इनमें से 120 व्यक्तिगत शिकायतें थीं, जो वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, जल निकासी, दिव्यांग पेंशन और कानूनी समस्याओं से जुड़ी थीं। वहीं 11 सामूहिक शिकायतें थीं, जिनमें सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, आंगनवाड़ी और जल निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख थीं। एक आवेदन मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के लिए भी प्राप्त हुआ।
इस जनसुनवाई शिविर में कुल 17 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया।
शिविर में जिले के विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस विभागों के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, तथा अनेक ग्राम पंचायतों से आए हुए आम नागरिक (शिकायतकर्ता) उपस्थित रहे।