बालेश्वर की नाट्य संस्था ‘स्रष्टा’ द्वारा नाटक ‘मिठ्ठा राग’ का मंचन

Aug 1, 2025 - 22:58
 27
बालेश्वर की नाट्य संस्था ‘स्रष्टा’ द्वारा नाटक ‘मिठ्ठा राग’ का मंचन

बालेश्वर, 01/08 (कृष्ण कुमार महांती):
मकलपुर स्थित स्रष्टा नाट्य आलय में बालेश्वर की प्रसिद्ध नाट्य संस्था स्रष्टा द्वारा नाटककार पीतांबर दास लिखित नाटक ‘मिठ्ठा राग’ का मंचन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्रष्टा के सचिव एवं नाटककार हेमेंद्र महापात्र के संयोजन में एक औपचारिक सभा से हुई। उद्घाटन प्रतिष्ठित नाटककार डॉ. प्रदीप भौमिक ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

अन्य अतिथियों में स्रष्टा के अध्यक्ष अलोक कुमार साहू, नाटककार पीतांबर दास तथा निर्देशक प्रसन्न कुमार दास उपस्थित थे, जिन्होंने मंच से अपने विचार साझा किए।

उद्घाटन के पश्चात स्रष्टा के कलाकार गोविंद द्विवेदी, दिबाकर महांती, सामराई कर, स्वागतिका बारिक, स्वाति स्मिता दास, एवं सौरजित साहू ने मंच पर जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। नाटक की पटकथा और गीत पीतांबर दास द्वारा लिखे गए थे, निर्देशन प्रसन्न कुमार दास और संगीत निर्देशन गुरु नंद किशोर दास ने किया।

हास्यप्रधान नाटक ‘मिठ्ठा राग’ यह दर्शाता है कि परिवारों में छोटे-छोटे भ्रम और झगड़े—यदि प्रेम और अपनत्व के साथ संभाले जाएँ—तो वे संबंधों को और भी प्रगाढ़ बना सकते हैं। यह भावनात्मक संदेश नाटक ने हास्य और आत्मीयता के साथ प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने बड़े उत्साह से सराहा।