गोवर्धन बिस्वाल ने बालेश्वर के नए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार संभाला

Apr 30, 2025 - 13:04
 8
गोवर्धन बिस्वाल ने बालेश्वर के नए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार संभाला

बालेश्वर, 29/4 (कृष्ण कुमार महान्ति): गोवर्धन बिस्वाल ने बालेश्वर के नए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DIPRO) के रूप में आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी निवर्तमान अधिकारी ऐश्वर्या सामंत से कल ग्रहण की।

श्री बिस्वाल इससे पूर्व लंबे समय तक नीलगिरि के उप-मंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (SDIPRO) के रूप में सफलतापूर्वक कार्यरत रहे हैं। उन्होंने नीलगिरि की प्रसिद्ध रथयात्रा—जो राज्य की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण रथयात्रा मानी जाती है—स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और अन्य विभिन्न सरकारी उत्सवों का दक्षता के साथ संचालन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सहयोग की इच्छा व्यक्त की।