युवा कवयित्री द्युति मोहंती को ‘होराइजन’ सम्मान, फकीरमोहन साहित्य खाटी में हुआ सम्मान समारोह

बालेश्वर, 5 जून (कृष्ण कुमार मोहंती):
आज पूर्वाह्न में अंग्रेज़ी की नवोदित कवयित्री द्युति मोहंती को बालेश्वर स्थित फकीरमोहन गोलाई साहित्य खाटी में सम्मानित किया गया। उन्हें अंग्रेज़ी दैनिक द कलिंग क्रॉनिकल की साहित्यिक पृष्ठ ‘होराइजन’ की ओर से यह सम्मान उनकी संभावनाशील साहित्यिक साधना के लिए प्रदान किया गया। ‘होराइजन’ पृष्ठ के संपादक कृष्ण कुमार मोहंती ने उन्हें सम्मान पत्र, पुष्पगुच्छ और एक औपचारिक उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन साहित्य खाटी के प्रमुख कवि प्रशांत दास ने किया। प्रतिष्ठित कवि सृदेव, संपादक शुभेंदु दास, वरिष्ठ पत्रकार शशिरंजन मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर संतोष कुमार नायक, तथा कविगण — उत्कल मोहंती, राजेश गिरि और मधुसूदन मिश्र — कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने द्युति को आशीर्वाद दिया और उनके साहित्यिक भविष्य की सफलता की कामना की।
गौरतलब है कि भुवनेश्वर से प्रकाशित द कलिंग क्रॉनिकल में वरिष्ठ कवि-संपादक कृष्ण कुमार मोहंती द्वारा संचालित 'होराइजन' पृष्ठ, नवोदित लेखकों और कवियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुका है। इस पहल के लिए अखबार के संपादक पवित्र मोहन समंत्रय के साहित्यिक रुझान की उपस्थिति लेखकों ने सराहना की।
द्युति मोहंती की एक अंग्रेज़ी कविता हाल ही में ‘होराइजन’ पृष्ठ पर प्रकाशित हुई थी, जिसे पाठकों से विशेष सराहना प्राप्त हुई। वर्तमान में वह कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में ग्रामीण प्रबंधन की छात्रा हैं, और कविता के प्रति उनकी गहरी निष्ठा स्पष्ट रूप से झलकती है। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।