25 जून को भुवनेश्वर में मनाई जाएगी 'कनहेईलाल दास जयंती'
* 'कनहेई कथा पुरस्कार' से कथाकार सरोज बल होंगे सम्मानित

बालेश्वर, 5 जून (कृष्ण कुमार मोहंती): चर्चित युवा ओड़िया कथाकार सरोज बल को वर्ष 2025 का 'कनहेई कथा पुरस्कार' प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार सुप्रसिद्ध ओड़िया गल्पकार कनहेईलाल दास की स्मृति में स्थापित किया गया है।
50 वर्ष से कम आयु के उत्कृष्ट ओड़िया गद्यलेखकों को यह सम्मान दिया जाता है। आज बालेश्वर सर्किट हाउस में आयोजित 'कन-हेई-लाल दास स्मृति संसद' की तैयारी बैठक में इस वर्ष के पुरस्कार की घोषणा की गई।
संसद के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र पात्र की अध्यक्षता में और भोगराई के विधायक एवं संसद के संयोजक गौतमबुद्ध दास की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत में संसद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मोहंती ने नामांकनों की सूची प्रस्तुत की। सर्वसम्मति से सरोज बाल को इस वर्ष का पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विधायक गौतमबुद्ध दास को सक्रिय राजनीति में एक वर्ष पूर्ण करने पर सम्मानित भी किया गया।
संसद की सचिव उत्पला मोहंती ने इस वर्ष की जयंती समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। यह पुरस्कार समारोह 25 जून को शाम 6 बजे गीता-गोविंद भवन, भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। ओड़िशा साहित्य अकादमी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को अकादमी के सचिव चंद्रशेखर होता ने औपचारिक रूप से समर्थन दिया है।
समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज होंगे। सम्माननीय अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार शांतनु कुमार आचार्य और मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात कथाकार अजय स्वैन शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में चर्चित कवयित्री अपर्णा मोहंती भी उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर सरोज बाल को प्रशस्ति पत्र, उत्तरीय, स्मृति चिह्न और ₹10,000 की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
पूर्व में यह पुरस्कार चिरश्री इन्द्रा सिंह (2015), अदितेश्वर मिश्रा, मोनालिसा जेना, हिरण्मयी मिश्रा, अमरेश बिश्वाल, बिरजा राउत्राय, राजेन्द्र राउल और चित्तरंजन चिरंजीत (2024) को प्रदान किया जा चुका है।
आज की बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों में जलेश्वर के विधायक अश्विनी पात्र, निबारन जेना, व्योमनाथ रथ, य।दवेश मिश्रा, अभय दास, रमणारायण डे, स्मृति दास, शुभेंदु दास और राजेश गिरि शामिल थे।