बालेश्वर में आयोजित हुआ ओडिशा विजन 2036 और 2047 पर जिला स्तरीय परामर्श कार्यशाला

Jun 18, 2025 - 22:41
 6
बालेश्वर में आयोजित हुआ ओडिशा विजन 2036 और 2047 पर जिला स्तरीय परामर्श कार्यशाला

बालेश्वर, 18/06 (कृष्ण कुमार महान्ति):
आज पूर्वाह्न 11:00 बजे, जिला कलेक्टर सूर्यवंशी मयूर विकास की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में ओडिशा विजन 2036 और 2047 पर एक जिला स्तरीय परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई।

अपने संबोधन में श्री विकास ने बालेश्वर के समग्र विकास—शिक्षा, उद्योग, कला और इतिहास—के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया और बालेश्वरवासियों से भविष्य की रूपरेखा तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें बालेश्वर सदर विधायक श्री मानस कुमार दत्ता, नीलगिरी विधायक श्री संतोष खटुआ, जिला परिषद अध्यक्ष श्री नारायण प्रधान, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सामान्य) श्री सुधाकर नायक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (राजस्व) श्री हेमंत सिंह, जिला परिषद की अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी डॉ. मधुस्मिता सामंतराय, बालेश्वर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री संजय कुमार दास, नॉसी के अध्यक्ष श्री पी.के. डावे, तथा फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज, बालेश्वर के डीन श्री जे.एन. बेहरा मंचासीन थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधुस्मिता सामंतराय ने किया, जिन्होंने जिले की विजन डॉक्युमेंट का एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।

विधायक श्री संतोष खटुआ ने विचारों को क्रियान्वयन में लाने के लिए प्रशासनिक कर्मियों की सक्रिय भूमिका और प्रतिबद्धता को महत्वपूर्ण बताया। वहीं विधायक श्री मानस कुमार दत्ता ने अगले 100 वर्षों के लिए एक ठोस और सशक्त योजना बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि IDCO बालेश्वर के औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

जिला परिषद अध्यक्ष श्री नारायण प्रधान ने अपने वक्तव्य में कहा कि बालेश्वर धान, मछली और पान का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कृषि एवं अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से समावेशी विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

एडीएम (सामान्य) श्री सुधाकर नायक और एडीएम (राजस्व) श्री हेमंत सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे एक विकसित ओडिशा के दृष्टिकोण के अनुरूप बालेश्वर के प्रगति में पूर्ण समर्पण से कार्य करें।

इस कार्यशाला में उद्योग जगत, स्टार्टअप्स, बैंकिंग और वित्तीय संस्थाएं, एनजीओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। यह एक गंभीर और सार्थक विमर्श रहा, जिसमें कई मूल्यवान सुझाव और अनुशंसाएं बालेश्वर के रणनीतिक विकास के लिए प्रस्तुत की गईं।