बालासोर हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह आयोजित
“छात्रों को कक्षा से आगे बढ़कर उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए,” — विधायक मानस कुमार दत्त
बालासोर, 23/12 (कृष्ण कुमार मोहंती): सोभारामपुर स्थित बालासोर हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अन्नदा प्रसाद जेना ने की।
बालासोर जिला विधायक श्री मानस कुमार दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा कक्षा तक सीमित नहीं रहती, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
सांसद, बालासोर के निजी सहायक श्री चंद्रबिंदु दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने भारतीय तथा ओड़िशा की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। अन्य अतिथियों में सांसद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताकांत स्वाइन (सोभारामपुर), श्री चित्तरंजन पांडा (बालासोर), सांसद कार्यालय सहायक श्री गंगाधर राउत तथा सेवानिवृत्त फ्लाइंग ऑफिसर अशोक कुमार दाश शामिल थे, जिन्होंने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरुआत व्याख्याता रत्नाकर महापात्र द्वारा अतिथियों के परिचय से हुई। इसके बाद प्राचार्य अन्नदा प्रसाद जेना ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता के रूप में फकीर मोहन कॉलेज, बालासोर के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार राउत ने विद्यार्थियों को कभी हतोत्साहित न होने, आत्मविश्वास बनाए रखने और गुरु के मार्गदर्शन में निरंतर परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षा के साथ सत्संग के महत्व पर भी जोर दिया।
खेल, प्रश्नोत्तरी, तर्क, गायन, नृत्य एवं एकल प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 2025 काउंसिल परीक्षा में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के टॉपर — अभिप्सा बनर्जी, जयप्रकाश पात्र और मंगल मुर्मू — को ‘अनंत सुवर्ण शैक्षिक पुरस्कार’ के अंतर्गत सेवानिवृत्त फ्लाइंग ऑफिसर अशोक कुमार दाश द्वारा ₹1,000 की नकद राशि के साथ सम्मानित किया गया। समर कुमार साहू को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ छात्र घोषित किया गया।
अंग्रेज़ी शिक्षक चक्रधर महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सहयोग से समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।