जिला स्तरीय स्वदेशी मेला एवं राष्ट्रीय स्तर का पल्लिश्री मेला ‘कोशांबे 2025’ बालासोर में उद्घाटित
बालासोर, 23 दिसंबर (कृष्ण कुमार मोहंती): जिला स्तरीय स्वदेशी मेला एवं राष्ट्रीय स्तर का पल्लिश्री मेला कोशांबे 2025 का भव्य उद्घाटन कल बालासोर पुलिस मैदान में उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच किया गया।
उद्घाटन समारोह में बालासोर विधायक श्री मानस कुमार दत्त, बस्ता विधायक श्रीमती सुबासिनी जेना, नीलगिरि विधायक श्री संतोष कुमार खटुआ, भोगराई विधायक श्री गौतम बुद्ध दास, जिला परिषद अध्यक्ष श्री नारायण प्रधान तथा बालासोर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालासोर के जिला कलेक्टर ने की।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सामान्य एवं राजस्व), बालासोर के उप-कलेक्टर तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कोशांबे मेले की विशेषताओं एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
अतिथियों ने बालासोर जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के विकास को सतत आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक बताया।
मेले में कुल 400 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें कृषि विभाग के 50 स्टॉल शामिल हैं। हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पादों और विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की आकर्षक श्रृंखला ने मेले की रौनक बढ़ा दी है।
इस वर्ष अभिनव पुस्तक प्रदर्शनी के साथ ‘बुक कैफे’ की शुरुआत ने मेले को एक नई दिशा दी है। बालासोर के वरिष्ठ लेखक और पुस्तक प्रेमी इस पहल में विशेष रुचि लेते देखे गए। “बालासोर: अतीत, वर्तमान और भविष्य” विषयक फोटो प्रदर्शनी दर्शकों के लिए प्रमुख आकर्षण बनी हुई है, वहीं कोशांबे फूड स्टॉलों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।
मेले के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता प्रदान कर रहे हैं। पहले ही दिन भारी जनसमागम को देखते हुए आयोजकों ने बताया कि यह मेला 28 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिससे बालासोरवासी इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे और स्वदेशी उत्पादों, संस्कृति तथा विविध आयोजनों का समग्र रूप से आनंद ले सकेंगे।