बालेश्वर में मॉक ड्रिल के लिए आपात बैठक आयोजित

बालेश्वर, 07/05 (कृष्ण कुमार महांति) – बालेश्वर जिलाधीश के आवासीय कार्यालय में मॉक ड्रिल अभ्यास की तैयारी को लेकर एक आपात बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधीश सूर्यवंशी मयूर विकास और पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद की संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मॉक ड्रिल बालेश्वर शहर क्षेत्र में अपराह्न 4:00 बजे आयोजित की जाएगी। आम जनता को इसकी पूर्व सूचना देने हेतु बुधवार पूर्वाह्न में डाकबाजी यंत्र (पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम) के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। अभ्यास की शुरुआत के संकेतस्वरूप 4:00 बजे एक मिनट का सायरन बजेगा, और 4:30 बजे अभ्यास के समापन हेतु पुनः एक मिनट का सायरन बजाया जाएगा।
शहर के नौ प्रमुख स्थानों पर सायरन की व्यवस्था की गई है: सिनेमा चौक, पुलिस लाइन, विवेकानंद मार्ग, मोतिगंज बाजार, फांड़ी चौक, टाउन थाना, भास्करगंज, बस स्टैंड और आई.टी.आई. चौक।
साथ ही, जिलाधीश मयूर विकास और पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अभ्यास के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, बैंक सेवाएँ एवं आमजन का सड़क पर आवागमन पूर्णतः बंद रखा जाए।
इस बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, सदर उप-जिलाधिकारी प्रथमेश अरविंद राज शिर्के सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।