कवि चित्तरंजन मिश्रा की पुस्तक ‘शब्दांजलि’ का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विमोचन
बालेश्वर, 21 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती):
सामन्त चंद्रशेखर स्वायत्त महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित “ओडिशा की कला, वास्तुकला और संस्कृति एवं वैश्विक संपर्क का सेतु निर्माण” विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन, कवि डॉ. चित्तरंजन मिश्रा की पुस्तक ‘शब्दांजलि’ का विमोचन किया गया।
यह पुस्तक भगवान जगन्नाथ को समर्पित भावपूर्ण काव्य-संग्रह है। सम्मेलन के इस समारोह में नव दिल्ली के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, डीएवी संस्था, हिमांशु कुमार महांती मुख्य अतिथि रहे, जबकि ताज ग्रुप के अध्ययन एवं विकास प्रमुख, सुश्री क्रिपी ऐंगिया और पुरी के द नायक होटेल्स के संचालन निदेशक, गिरीश चंद्र नायक सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चित्तरंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में सम्मेलन के आवाहक डॉ. रवींद्र कुमार प्रधान, विभागीय प्रमुख डॉ. सस्मिता प्रमाणिक, अतिथि वक्ता, शोधकर्ता, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।