राष्ट्रीय कला उत्सव में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करेंगे बालेश्वर टाउन हाई स्कूल के समीर और सुरज
बालेश्वर, 24 अक्टूबर (कृष्ण कुमार मोहंती): भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 हाल ही में भुवनेश्वर के यूनिट-6 स्थित बालिका हाई स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।
ओडिशा के पाँच जोनों से 12 विभिन्न श्रेणियों में छात्रों ने भाग लिया। इनमें से बालेश्वर टाउन हाई स्कूल के कक्षा 10 के छात्र समीर बेहेरा और सुरज बेहेरा ने स्वदेशी खिलौने (Indigenous Toys) श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने पारंपरिक जउकंढेई कला के माध्यम से “बालेश्वरी जउकंढेई विवाह दृश्य” तैयार किया।
दोनों छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव के लिए किया गया है, जो अगले महीने दिल्ली में आयोजित होगा।
क्लस्टर, ब्लॉक, जिला और उत्तर ओडिशा जोनल स्तरों से उत्तीर्ण होकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद इन दोनों ने राष्ट्रीय स्तर में प्रवेश किया है। पारंपरिक जउकंढेई कला के माध्यम से ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर उन्होंने बालेश्वर का गौरव बढ़ाया है।
जउकंढेई कलाकार केशुदास, मार्गदर्शक शिक्षिका सस्मिता गिरी, कलाकार कनकलता दास, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा जउकंढेई विवाह उत्सव समिति के सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों से बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।