फकीरमोहन विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की संयुक्त तृतीय सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित: इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 82.6
* मेधा सूची में एक बार फिर छात्राओं का वर्चस्व

बालेश्वर, 29/04 (कृष्ण कुमार महांति): फकीरमोहन विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की संयुक्त छठे सेमेस्टर (नियमित) परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया।
सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी की अनुमति से यह परिणाम प्रकाशित किया गया। स्नातकोत्तर परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर बेहेरा, कुलसचिव कुकुमीना दास और परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार राय की उपस्थिति में परिणाम पुस्तिका का विमोचन किया गया।
परिणाम www.orissaresults.nic.in पर भी उपलब्ध कराए गए थे। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.6% रहा। कुल 12,416 छात्र-छात्राओं (उत्तीर्ण एवं विशेष श्रेणी दोनों सहित) में से 10,254 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।
विभिन्न पाठ्यक्रमों में कला संकाय में सर्वोच्च 88% पास प्रतिशत दर्ज किया गया, वाणिज्य में 82.6% तथा विज्ञान में 66.6% रहा।
मेधा सूची में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया कि वे शिखर पर हैं, जिससे सभी ओर से प्रसन्नता व्यक्त की गई।
परीक्षा नियंत्रक श्री रंजन कुमार राय ने इस परिणाम की एक संक्षिप्त विवरणिका प्रस्तुत की और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।