'हमारा संकल्प – नशा नहीं, जीवन' चार सूत्रीय अभियान के लिए बैठक आयोजित

बालेश्वर, 03/06: (कृष्ण कुमार महान्ति द्वारा) — 'हमारा संकल्प – नशा नहीं, जीवन' नामक राज्यव्यापी चार सूत्रीय अभियान की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) सुधाकर नायक की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की गई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी के आह्वान पर 31 मई 2025 से यह वार्षिक अभियान आरंभ हुआ है, जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं जैसे गांजा, अफीम, चरस, ब्राउन शुगर, कोकीन आदि के दुरुपयोग से राज्य को मुक्त कराना है।
आबकारी विभाग के पत्र संख्या 3166 के अनुसार कई अहम निर्णय लिए गए। जनजागरूकता कार्यक्रमों के तहत वीकेएसएस, जेकेएसएस और एनकेएसएस की सूचीबद्ध सांस्कृतिक टीमों द्वारा ‘पाला’ और ‘दासकठिया’ जैसी पारंपरिक लोक विधाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए जिला संस्कृति अधिकारी को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूहों को स्कूलों और महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। डीएसडब्ल्यूओ को भी विभिन्न स्तरों पर संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) को वृक्षारोपण कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया, जबकि जिला खेल अधिकारी को मैराथन दौड़ एवं योग शिविर आयोजित करने की सलाह दी गई।
बैठक के अंत में अध्यक्ष श्री सुधाकर नायक ने अभियान के नोडल अधिकारी एवं आबकारी अधीक्षक श्री मनोज कुमार सेठी को सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया।