नीलगिरि में भगवान जगन्नाथ की पावन घोष यात्रा के लिए अंतिम तैयारी बैठक संपन्न

बालेश्वर, 03/06: (कृष्ण कुमार महांती द्वारा) — आगामी रथ यात्रा के लिए अंतिम तैयारी बैठक नीलगिरि ब्लॉक के सम्मेलन कक्ष में बालेश्वर जिला कलेक्टर सूर्यवंशी मयूर विकास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में नीलगिरि की उप-जिलाधिकारी श्रीमती सुभश्री रथ, सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, नीलगिरि विधायक संतोष खटुआ, पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती शुभलक्ष्मी माझी और नगर प्रशासक (एनएसी) महेंद्र नाथ बेहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कलेक्टर ने उप-मंडल और जिला प्रशासन, पुलिस, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, सेवायतों और मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए पिछली बैठक की कार्यवाही के अनुसार सभी मुद्दों की समीक्षा की और चर्चा की।
ठाकुर महल कार्यालय की कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सोनम दास ने बताया कि रथ निर्माण के लिए आवश्यक सभी लकड़ियाँ उपलब्ध करवा दी गई हैं। रथ पर विराजमान होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों की अंतिम सूची, यात्रा के दौरान प्रवचन की व्यवस्था, रथ की पात्रता प्रमाण-पत्र, साथ ही कानून व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण से संबंधित प्रबंधों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि यातायात नियंत्रण, जेबकतरी रोकथाम, सामान्य वेशभूषा में पुलिस की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य मार्ग पर हर 100 मीटर की दूरी पर पानी के टैंक लगाए जाएं। निर्बाध जल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अस्थायी सूचना केंद्र और प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना की जाए, जिसमें पर्याप्त ओआरएस और एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध हों। रथ यात्रा के दौरान शराब की दुकानों को बंद रखा जाए और अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस की सहायता से सख्ती से रोक लगाई जाए।
मुख्य मार्ग पर पहले देखी गई विभिन्न अव्यवस्थाओं को दूर करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग और एनएसी को सौंपी गई है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों की भागीदारी से उप-मंडल स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उप-जिलाधिकारी की देखरेख में सांस्कृतिक विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक का समापन उप-जिलाधिकारी श्रीमती सुभश्री रथ द्वारा प्रशासन की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों और विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।