फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय का स्नातक परिणाम घोषित
* सुजल शुभ्रजीत सर्वश्रेष्ठ स्नातक घोषित •कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.1%

बालेश्वर, 3 जून (कृष्ण कुमार महांती) — फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय, बालेश्वर का स्नातक परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होते ही कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं में उल्लास की लहर दौड़ गई। इस वर्ष कुल 1,116 विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष की परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 916 सफल घोषित किए गए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.1% रहा।
इस उपलब्धि में 480 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी ऑनर्स एवं डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की, जबकि 227 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई। 15 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी ऑनर्स एवं डिस्टिंक्शन तथा 194 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तीनों संकायों में विज्ञान संकाय ने सर्वाधिक सफलता दर 88.3% के साथ अग्रणी स्थान प्राप्त किया, जबकि कला संकाय का सफलता प्रतिशत 80.4% और वाणिज्य संकाय का 80.3% रहा।
भूविज्ञान विभाग के छात्र सुजल शुभ्रजीत को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ स्नातक घोषित किया गया, जो उनकी अद्वितीय शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रमाण है। कला संकाय में कई छात्रों ने अपने-अपने विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान बनाया। अर्थशास्त्र, शिक्षा, अंग्रेज़ी, इतिहास, ओड़िया, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान और हिंदी जैसे विषयों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महेश्वरी दास भी कला संकाय की प्रमुख मेधावी छात्राओं में रहीं।
महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों और प्रबंधन की समर्पित भूमिका की सराहना की तथा संस्थान की शैक्षणिक परंपरा और गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।