बस्ता में हुआ अटल बस स्टैंड का उद्घाटन – मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी गई

Jun 4, 2025 - 10:51
 9
बस्ता में हुआ अटल बस स्टैंड का उद्घाटन – मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी गई

बालेश्वर | 04/06 (कृष्ण कुमार मोहंती): ओडिशा के बालेश्वर ज़िले के बस्ता ब्लॉक में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वर्चुअल माध्यम से कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस मौके की मुख्य उपलब्धियों में बस्ता में नवनिर्मित बस टर्मिनल का औपचारिक उद्घाटन रहा, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में “अटल बस स्टैंड” नाम दिया गया है। लगभग ₹3 करोड़ की लागत से निर्मित इस आधुनिक बस अड्डे के लोकार्पण समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय नेता शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालेश्वर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी थे। उनके साथ अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) सुधाकर नायक, आरटीओ रश्मि रंजन डालाबेहरा, भाजपा ज़िला अध्यक्ष, स्थानीय बीडीओ, तहसीलदार, समाजसेवी रवींद्र अंडिया, आरटीओ और ओएसआरटीसी के अधिकारीगण तथा बस्ता ब्लॉक के अन्य प्रबुद्ध नागरिक मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर एडीएम सुधाकर नायक ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सांसद सारंगी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में ओडिशा में हो रहे तेज़ विकास की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता को इसके पीछे की प्रेरक शक्ति बताया।

राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान विभागीय सचिव उषा पाधी, डीआईजी वाई.एस. खुरानिया, परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर, ओएसआरटीसी के सीएमडी दिप्तेश पटनायक तथा पद्मश्री बालुकला कलाकार सुदर्शन पटनायक मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पुरी से प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली आठ “जगन्नाथ एक्सप्रेस” बसों का उद्घाटन किया, साथ ही पारादीप और चांदबली में ओडिशा मरीन अकादमी के प्रशिक्षण केंद्रों की नींव रखी और कई जनजागरूकता अभियानों की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण घोषणाओं में शामिल थे:

अभिनेता एवं दिगपहांडी विधायक सिद्धांत महापात्र और सुदर्शन पटनायक को राज्य के सड़क सुरक्षा अभियान "ज़ीरो एक्सिडेंट डे" के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करना।

सड़क सुरक्षा कानूनों और जनजागरूकता अभियानों पर विशेष ज़ोर।

ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को तेज़ करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु नई पहलें।

दुर्घटना के बाद “गोल्डन ऑवर” में जीवन रक्षक भूमिका निभाने वालों का सम्मान।


कार्यक्रम के अंत में परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। बस्ता में बीडीओ ने भी सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में समर्पित “अटल बस स्टैंड” बस्ता की आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।