प्रसिद्ध बाल साहित्यकार भास्कर चंद्र दास का निधन: बालेश्वर में शोक की लहर

Oct 22, 2025 - 03:10
 8
प्रसिद्ध बाल साहित्यकार भास्कर चंद्र दास का निधन: बालेश्वर में शोक की लहर

बालेश्वर, 21 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती):
प्रसिद्ध बाल साहित्यकार भास्कर चंद्र दास का आज उनके मेघडांबरू स्थित निवास पर निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे और लंबे समय से बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर करीब 2:30 बजे हृदयघात से उनका निधन हुआ।

निधन के समय उनके पास पत्नी कमल कुमारी दास, बड़े पुत्र तपन, छोटे पुत्र रंजन, बहुएं ममता और कविता, बेटियां रंजिता, संजीता और पुष्पिता, दामाद गजेन्द्र, चित्तरंजन और सुषांत, सहित पोते-पोतियां मौजूद थे।

दिवंगत दास बाल पत्रिका “शिशु सारथी” के संपादक थे और संपूर्ण ओडिशा बाल साहित्य अकादमी के सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके थे। बाल साहित्य के क्षेत्र में अपने समर्पित लेखन से उन्होंने व्यापक ख्याति अर्जित की और कई पुरस्कार भी प्राप्त किए।

उनका अंतिम संस्कार आज शाम नुनिया जोड़ी श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके बड़े पुत्र तपन ने मुखाग्नि दी।

उनके निधन की खबर सुनते ही कई प्रमुख व्यक्तित्व जैसे बाल साहित्यकार पीताम्बर दास, कमल दास, रमेश बेहेरा, रेमुणा ब्लॉक चेयरमैन राजेन्द्र राउत, कुरुड़ा सरपंच तापस पाणिग्राही, समाजसेवी आदित्य चंद, भांजा सुमंत पात्र, रिश्तेदार रामकृष्ण दास, हरेकृष्ण दास, कुना दास, और भाई दिवाकर दास व निशाकर दास आदि उनके निवास पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उनके निधन से बालेश्वर के बाल साहित्य जगत में गहरा शोक छा गया है।