मानव अधिकार सुरक्षा संसद (MASS) द्वारा समाजसेवी जादवेश मिश्रा का 54वां जन्मदिन मनाया गया

बालेश्वर, 5/5: (रिपोर्ट: कृष्ण कुमार महांति)
प्रख्यात समाजसेवी एवं अधिवक्ता जादवेश मिश्रा का 54वां जन्मदिन मानव अधिकार सुरक्षा संसद (MASS) के तत्वावधान में गरिमापूर्ण ढंग से और आत्मीयता के साथ मनाया गया। समाज सेवा में निरंतर सक्रिय मिश्रा बालेश्वर जिला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, ‘भरोसा’ संगठन के सचिव तथा MASS के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
इस अवसर पर 5 मई की संध्या आजीमाबाद स्थित ‘बहीघर’ सभागार में एक शुभेच्छा सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता MASS के अध्यक्ष अभय दास ने की।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जादवेश मिश्रा की माता एवं बालेश्वर जिला परिषद के 31 नंबर ज़ोन की पूर्व सदस्य जयंती मिश्रा; प्रख्यात अभिनेता एवं निर्माता देब; समाजसेविका आश्रिता तरई; अधिवक्ता प्रदीप दास; अभिनेता एवं उद्यमी राजेन्द्र राउत; MASS के सचिव देबाशीष पांडा; कोषाध्यक्ष दिलीप दास; गुरुदत्त मिश्रा; विजय दास अधिकारी; हरिपद भूयां; पूर्णचंद्र पांडा; मंझुलता बल; प्रणीता मिश्रा; विद्याधर नायक; प्रतिमा पांडा; अर्चना नंदी; चित्तंजन दास; तरुप्रभा दास; दिलीप पांडा; जलधर महांति; देबव्रत कर; मानस रंजन रथ तथा ललित मोहन दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभी ने जादवेश मिश्रा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु एवं समाज सेवा में निरंतर योगदान की कामना की।
यह उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल से ‘बहीघर’ में ‘वर्षभर पुस्तक मेला’ और ‘घर-घर पुस्तकालय’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में MASS के अध्यक्ष अभय दास ने एक नए ‘जन्मदिन शुभेच्छा अभियान’ के शुभारंभ की घोषणा की।