ओबीबीए द्वारा आयोजित नौ दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत “श्रीजगन्नाथ कथामृत” प्रवचन का आयोजन

Product Name - Kesh Art Bhringraj & Neem Hair Cleanser for Controlling Hair fall & Dandruff Product link -
Powered by myUpchar
Product Name - myUpchar 2% Salicylic Acid Serum For Acne, Pimples, Blackheads & Open Pores for both Women & Men - 50ml Product Link -
Powered by myUpchar
बालेश्वर, 30/6 (कृष्ण कुमार महांति):
पवित्र गुंडीचा यात्रा के उपलक्ष्य में ओड़िया भाषा विकास आंदोलन (OBBA) द्वारा आयोजित "रथरु बाहुड़ा: एक सांस्कृतिक यात्रा" नामक नवदिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन “श्रीजगन्नाथ कथामृत” शीर्षक से एक आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया। यह प्रवचन प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता डॉ. भागवत प्रसाद बेहरा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अपने सारगर्भित उद्बोधन में डॉ. बेहरा ने भगवान जगन्नाथ के संबंध में अनेक तथ्यपरक आख्यान और दार्शनिक व्याख्याएँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि कलियुग में प्रभु जगन्नाथ दारुब्रह्म रूप में श्रीक्षेत्र धाम में अवतरित होकर अपनी अनेकों मानव-सदृश लीलाओं और खेलों के माध्यम से पतित जनों का उद्धार करते हैं। वर्ष में एक बार, गुंडीचा यात्रा के अवसर पर, वे जाति, धर्म या वर्ण का भेद किए बिना सभी भक्तों को दर्शन देकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल श्रीमंदिर में अर्पित भोग को ही महाप्रसाद कहा जाता है—अन्य किसी मंदिर के भोग को महाप्रसाद कहना अनुचित और अपमानजनक होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चौधुरी सत्यव्रत नंद ने की। ओबीबीए के महासचिव डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने कार्यक्रम का प्रारंभिक वक्तव्य प्रस्तुत किया। संयुक्त सचिव शांतिलता पांडा ने मंच पर अतिथियों का आमंत्रण किया, जबकि अन्य संयुक्त सचिव जुमरनाथ पात्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु और गणमान्य जन उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेन्द्रनाथ राउत, निरंजन राउत, डॉ. हेमा माला दाश, उर्मिला नायक, कल्याणी नंद, शांति बिशी, रितेश दाश, बेणुधर साहू, मन्मथ कुमार साहू, डॉ. शिरीष चंद्र जेना, स्निग्धा सामंतराय, रमाकांत महांति, महेन्द्र पुठाल, दिनबंधु लेंका, निवारण जेना, तपन राय, प्रदीप कुमार चटर्जी, दीपक बोस, करूणाकर सा, शरत कुमार महापात्र, नित्यनंद राउत, दीपक दास, मधुसूदन माझी, लक्ष्मीकांत बेहरा, हेमेन्द्र महापात्र, लम्बोधर नायक, विद्याधर साहू, हरेकृष्ण पलेई, और रतिकांत मल्लिक सहित कई जगन्नाथ भक्त सम्मिलित हुए।