कवि चंद्रकुमार महांति स्मृति उत्सव 5 जुलाई को
•2025 का ‘चंद्रकुमार महांति कविता पुरस्कार’ शुभश्री शुभस्मिता मिश्रा को मिलेगा

बालेश्वर, 18/6 (कृष्ण कुमार महांति): कवि चंद्रकुमार महांति स्मृति समिति द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला ‘चंद्रकुमार महांति कविता पुरस्कार’ वर्ष 2025 के लिए कवयित्री शुभश्री शुभस्मिता मिश्रा (जन्म 1982) को दिया जाएगा, ऐसी घोषणा आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई।
बालेश्वर के प्रतिष्ठित कवि चंद्रकुमार महांति की स्मृति में गठित स्मृति समिति द्वारा यह आयोजन 2017 से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हर वर्ष 45 से 50 वर्ष आयु सीमा के भीतर आने वाले एक ओड़िया कवि/कवयित्री को चयनित कर सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष चयनित शुभश्री शुभस्मिता मिश्रा आठ कविता संग्रहों और एक पत्र उपन्यास की लेखिका हैं। वे ओड़िया कविता की दुनिया में एक परिचित नाम हैं और लगातार काव्य सृजन में सक्रिय हैं।
कृष्ण कुमार महांति और उत्पल महांति ने समिति की ओर से बताया कि आगामी 5 जुलाई रविवार को संध्या 6 बजे स्टेशन क्लब सभागार में आयोजित 9वें वार्षिक चंद्रकुमार महांति स्मृति उत्सव में उन्हें मानपत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि बिपिन नायक और प्रसिद्ध कवि के. श्याम बाबू डोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि सभापति सुबास चंद्र पात्र अध्यक्षता करेंगे।