बालासोर में 22 से 28 दिसंबर तक लगेगा कोसम्बो मेला: पुस्तक प्रेमियों के लिए खुलेगा ‘बुक कैफे’
बालासोर, 18/12 (कृष्ण कुमार महान्ति):
जिला स्तरीय स्वदेशी मेला एवं राष्ट्रीय स्तरीय पल्लिश्री मेला ‘कोसम्बो 2025’ का आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बालासोर पुलिस मैदान में किया जाएगा।
इस अवसर पर मेला परिसर में पहली बार ‘बुक कैफे / बुक प्रदर्शनी’ के रूप में एक नया और सराहनीय प्रयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य लोगों को पुस्तकों के करीब लाना और पठन संस्कृति को बढ़ावा देना है।
बुक कैफे में पाठक विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की खरीद कर सकेंगे। साथ ही वे एक शांत और सुविधाजनक वातावरण में बैठकर पुस्तकें एवं पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ने का आनंद भी ले सकेंगे। यह स्थान विशेष रूप से साहित्य प्रेमियों, छात्रों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इसके साथ ही मेला परिसर में ‘डोनेट बुक्स’ नाम से एक अलग काउंटर भी खोला जाएगा। इस काउंटर के माध्यम से बालासोर जिले के नागरिक स्वेच्छा से अपनी पुस्तकें दान कर सकेंगे। दान की गई पुस्तकों को सरकारी पुस्तकालयों अथवा विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जरूरतमंद पाठकों को लाभ मिल सके।
जिला प्रशासन ने बालासोर के सभी साहित्य प्रेमियों, पाठकों, छात्रों और जागरूक नागरिकों से कोसम्बो मेले में शामिल होने, बुक कैफे का लाभ उठाने तथा पुस्तक दान के माध्यम से पठन संस्कृति को समृद्ध करने की अपील की है।