बालेश्वर में एयरस्पेस ड्रिल से पहले आपातकालीन तैयारी बैठक आयोजित

बालेश्वर, 09/05 (कृष्ण कुमार महांति):
आकाश मार्ग में संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए बालेश्वर जिला कलेक्टरेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री सूर्यवंशी मयूर विकास ने की। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों, गैर-सरकारी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों और आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में आपात स्थिति के दौरान समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने और जिला प्रशासन की तत्परता की समीक्षा की गई। जिला आपातकालीन अधिकारी श्री साईकृष्ण जेना ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य और एजेंडे की रूपरेखा प्रस्तुत की।
अतिरिक्त जिलाधिकारी (राजस्व) श्री हेमंत कुमार सिंह ने मॉक ड्रिल के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया। उपजिलाधिकारी श्री प्रथमेश अरविंद राजशिर्के ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस तरह के अभ्यासों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आम जनता की सुरक्षा, सही जानकारी का प्रसारण और विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित किया।
पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन बेहरा ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार अपराह्न 4 बजे से शहरी क्षेत्र में मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने की जानकारी दी और संभावित स्थिति से निपटने के लिए समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई पर बल दिया।
फायर सर्विस विभाग ने आपात स्थिति से पहले और बाद के उपायों, बचाव कार्यों, चिकित्सा सेवाओं और पुनर्वास में सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
जिलाधिकारी श्री सूर्यवंशी मयूर विकास ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी विभागों और नागरिक संगठनों से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया और केंद्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप एकजुटता से कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
जनजागरूकता के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से डाकबाजी यंत्रों के माध्यम से प्रचार किया गया। मॉक ड्रिल के आरंभ और समापन के संकेत के लिए अपराह्न 4:00 और 4:30 बजे शहर के 10 स्थानों पर सायरन बजाए गए।
यह अभ्यास बालेश्वर शहर के दस अलग-अलग स्थानों पर किया गया, जहां विभिन्न आपात रणनीतियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री प्रताप चंद्र षडंगी, विधायक श्री मानस कुमार दत्ता, जिलाधिकारी श्री सूर्यवंशी मयूर विकास, पुलिस अधीक्षक श्री राजप्रसाद, उपजिलाधिकारी श्री राजशिर्के, डिप्टी कलेक्टर श्री सीतांशु शेखर दास, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस, फायर सर्विस, स्वयंसेवी संगठन और आपदा मित्रों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम का समापन जिला आपातकालीन अधिकारी श्री साईकृष्ण जेना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी सहभागी संगठनों के सहयोग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।