बालेश्वर में आयोजित हुआ मेगा रक्तदान शिविर : सीआईपीईटी-सीएसटीएस के 103 छात्रों ने किया रक्तदान

बालेश्वर, 02 अगस्त (कृष्ण कुमार महांती): बालेश्वर शहर के बाहरी क्षेत्र बामपदा स्थित सीआईपीईटी-सीएसटीएस (CIPET-CSTS) परिसर में शुक्रवार को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संवाद–आमा ओडिशा के सहयोग से आयोजित हुआ।
यह आयोजन निदेशक खितिन किशोर महापात्र के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि उद्घाटन प्रबंधक (प्रशिक्षण) निहारिका परिड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. इरफान अहमद मीर, जिला रक्त केंद्र के अधिकारी डॉ. बसंत कुमार उपाध्याय, उत्तम बरुआ और राहुल यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सीआईपीईटी-सीएसटीएस की भूमिका की सराहना की और कहा कि यह संस्थान पेट्रोकेमिकल शिक्षा के माध्यम से तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को तैयार करने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित कर रहा है।
संस्थान पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और स्वैच्छिक रक्तदान जैसे अभियानों का नियमित रूप से आयोजन करता है, जिसे अतिथियों ने सराहा।
स्मृतिरंजन मिश्र और स्नेहस्मिता लेंका के सक्रिय समन्वय में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बालेश्वर जिला रक्त केंद्र की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य संपन्न किया, जिसमें सूर्यकांत साहू, शुभम नायक, अजीत जेना, पीतांबर नायक, रूपक सिंह, मीर यास्मिन, और स्वागतिका महांती ने योगदान दिया।
शिविर का संचालन लक्ष्मीधर बारिक, उत्तर ओडिशा क्षेत्र के संवाद–आमा ओडिशा संयोजक द्वारा किया गया।