बालेश्वर में मनाया गया जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

Oct 11, 2025 - 22:28
 6
बालेश्वर में मनाया गया जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

बालेश्वर, 11 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती): बालेश्वर जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित नए ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नारायण प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि डॉ. मधुस्मिता सामंत राय (अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद), बसंत कुमार नायक (जिला शिक्षा अधिकारी), प्रतिभा बेहेरा (जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), ज्योत्स्ना महांती (जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी), खुशीराम गोहर (जिला बाल संरक्षण अधिकारी), युथिका राय (संरक्षण अधिकारी), स्वप्ना प्रहराज (कार्यक्रम अधिकारी), अस्मिता दास (सहायक कलेक्टर) और डॉ. परेश चंद्र नंदी सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा भगवान जगन्नाथ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। स्वागत भाषण में ज्योत्स्ना महांती, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी, ने बालिका दिवस के महत्व, उद्देश्य और आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन वर्ष 2008 से 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा था, जिसे वर्ष 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि बालिका आज पत्नी, माता और बहन के रूप में समाज में अपनी स्वतंत्र पहचान बना चुकी है और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ चलाई जा रही हैं।

इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा किशोरियाँ जिले के विभिन्न ब्लॉकों से भाग लेने पहुँचीं। कार्यक्रम का संचालन बामदेव पाणिग्राही, जिला परियोजना समन्वयक, ने किया और अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।