बालेश्वर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम: प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ

बालेश्वर, 11 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती): कृषि एवं किसानों के उत्थान के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली से प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इसी अवसर पर बालेश्वर जिला कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग की ओर से जिला परिषद सम्मेलन कक्ष में एक जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बालेश्वर सांसद प्रताप चंद्र सारंगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में गोविंद चंद्र दास (सरकारी उपमुख्य सचेतक एवं रेमुना विधायक), मानस कुमार दत्ता (बालेश्वर सदर विधायक), नारायण प्रधान (जिला परिषद अध्यक्ष), अनसूया (उपाध्यक्ष) और हेमंत कुमार सिंह (अतिरिक्त जिलाधिकारी, राजस्व) शामिल हुए।
मुख्य अतिथि सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2047 तक भारत एक सशक्त और विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। साथ ही, उन्होंने किसानों से जैविक कृषि पद्धति को अपनाने और दलहन फसलों का उत्पादन दोगुना करने का आह्वान किया।
अन्य अतिथियों ने कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। अतिरिक्त जिलाधिकारी (राजस्व) हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत ओडिशा के चार जिलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बालेश्वर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से 100 से अधिक किसान, कृषि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तुषारकांति तुंग, मुख्य जिला कृषि अधिकारी, ने किया।