कोच्चि में तीसरी G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक, वर्तमान वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर हुई चर्चा

Jun 15, 2023 - 17:59
 17
कोच्चि में तीसरी G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक, वर्तमान वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर हुई चर्चा

कोच्चि। 13 जून। केरल के कोच्चि में भारत की G20 अध्यक्षता के तहत तीसरी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। दो दिवसीय आयोजन में G-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 75 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन और ट्रेजरी के उप निदेशक टॉम हेमिंग्वे ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में वर्तमान प्रासंगिकता के वैश्विक व्यापक आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित की गई। बैठक के पहले सत्र में G20 के प्रतिनिधियों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मौजूदा वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। 14 जून को बैठक का अंतिम दिन है। फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान वर्तमान वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के मैक्रो इकॉनॉमिक प्रभाव और जलवायु परिवर्तन और संक्रमण मार्गों के मैक्रो इकॉनॉमिक प्रभाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक का उद्देश्य सदस्य देशों के नीतिगत अनुभवों की साझा समझ विकसित करना और उन क्षेत्रों का पता लगाने का प्रयास करना है जहां वैश्विक सहयोग देशों के घरेलू प्रयासों का समर्थन करने में मदद कर सकता है। दूसरे दिन यानी 14 जून को वर्किंग ग्रुप की बैठक से इतर "वित्तीय वैश्वीकरण-अवसर और जोखिम" पर एक G20 पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। पैनल का संचालन कॉर्नेल विश्वविद्यालय के प्रो. ईश्वर प्रसाद करेंगे। इससे पहले बैठक में हिस्सा लेने आए प्रतिनिधियों ने सोमवार को कोच्चि वाटर मेट्रो की सवारी की। वहीं सभी विदेशी प्रतिनिधि सोमवार की रात कल्चरल और म्यूजिकल इवेंट में स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति का भी लुत्फ उठाया। वहीं प्रतिनिधियों को कोच्चि की मनोरम प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत का आनंद लेने का अवसर प्रदान करने के लिए कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है।