6वें अंतरराष्ट्रीय नीलरक्त कंकड़ा दिवस पर बालेश्वर में उठी आरक्षित अभयारण्य और प्राथमिक पाठ्यपुस्तकों में समावेश की मांग

Jun 21, 2025 - 15:37
Jun 21, 2025 - 16:01
 24
6वें अंतरराष्ट्रीय नीलरक्त कंकड़ा दिवस पर बालेश्वर में उठी आरक्षित अभयारण्य और प्राथमिक पाठ्यपुस्तकों में समावेश की मांग

बालेश्वर, 20/6 (कृष्ण कुमार मोहंती): 6वां अंतरराष्ट्रीय नीलरक्त कंकड़ा दिवस बालेश्वर के गोपबंधु पार्क परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस आयोजन का संयोजन नीलरक्त कंकड़ा एवं समुद्रिक जैव संरक्षण मंच, ABC, आरण्यक, मून कम्युनिकेशन, रे ऑफ होप्स, युवा विकास और हेल्पिंग सोसाइटी जैसे संगठनों ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाकार केशुदास ने की, जो संरक्षण मंच के अध्यक्ष भी हैं। आरण्यक के सुधाकर सेठी ने स्वागत भाषण दिया। ABC के डॉ. गोविंद चंद्र विश्वाल ने नीलरक्त कंकड़ा की पारिस्थितिकीय महत्ता पर प्रकाश डाला, वहीं शोधकर्ता उपासना पटनायक ने इसके संरक्षण की तात्कालिक आवश्यकता को रेखांकित किया।

*Product Name* - *Kesh Art Bhringraj & Neem Hair Cleanser for Controlling Hair fall & Dandruff*

*Product link* -

Powered by myUpchar

*Product Name* - *myUpchar 2% Salicylic Acid Serum For Acne, Pimples, Blackheads & Open Pores for both Women & Men - 50ml*

*Product Link* -

Powered by myUpchar

मून कम्युनिकेशन के अबानी जेना ने समुद्र तटीय मछुआरा समुदायों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। सेवा फाउंडेशन के राजेंद्र राउत और बिरोज राउत, युवा विकास की असित डालई व सुभस्मिता बिंधानी, रे ऑफ होप्स के स्वास्तिक डे और सस्मिता माझी, तथा हेल्पिंग सोसाइटी के जीवन संग्राम मिश्रा ने भी अपने-अपने स्तर पर संरक्षण हेतु सक्रिय सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से एक समर्पित नीलरक्त कंकड़ा अभयारण्य की स्थापना की मांग की, साथ ही जागरूकता की शुरुआत बचपन से करने के लिए इस जीव से जुड़ी जानकारी को प्राथमिक विद्यालयों की पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की अपील की।

कार्यक्रम का समापन अग्निशा पटनायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।