“हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी” विषय पर फकीर मोहन विश्वविद्यालय में मनाया गया पृथ्वी दिवस

Apr 24, 2025 - 20:01
 12
“हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी” विषय पर फकीर मोहन विश्वविद्यालय में मनाया गया पृथ्वी दिवस

बालेश्वर, 24/04 (कृष्ण कुमार महान्ति): फकीर मोहन विश्वविद्यालय में 22 अप्रैल को नॉर्थ ओडिशा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (NOCCi), बालेश्वर के सहयोग से 55वाँ पृथ्वी दिवस मनाया गया। वर्ष 2025 के लिए पृथ्वी दिवस की थीम थी “हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी।”

इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार पाणिग्रही, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, एफ.एम. स्वायत्त महाविद्यालय, बालेश्वर, और डॉ. असीत कुमार स्वाईं, निदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, भुवनेश्वर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी ने की। अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्रों को दीर्घकालिक सतत विकास के माध्यम से पृथ्वी को बचाने और व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण के प्रति सचेत व्यवहार अपनाकर पृथ्वी माता को प्रदूषण से यथासंभव मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. पाणिग्रही ने पर्यावरणीय विनियमन प्रणालियों की चर्चा की और वृक्षारोपण, कृषि, जैविक प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, बागवानी आदि क्षेत्रों में व्यापक अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से इन प्रयासों के प्रभावशाली उदाहरण भी प्रस्तुत किए।

डॉ. स्वाईं ने सभा को संबोधित करते हुए जल संकट, दुर्लभ खनिजों की खोज और उससे जुड़ी विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओं पर प्रकाश डाला।

स्नातकोत्तर परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर बेहरा ने भी पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन पर छात्रों को जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में भूविज्ञान, भूगोल और पर्यावरण विज्ञान विभागों के प्रमुख शिक्षकों ने भी भाग लिया और पृथ्वी दिवस के महत्व को छात्रों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मृतिरेखा साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन NOCCi, बालेश्वर के सचिव हरीश पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कुछ ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ भी दीं।