NOCCi का 52वां फेसबुक काव्य सत्र आयोजित : कश्मीर के पहलगाम हमले में मृतकों को काव्य के माध्यम से श्रद्धांजलि

बालासोर, 28/4: (कृष्ण कुमार महान्ति) कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों की दुखद मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलियां अर्पित की जा रही हैं। इस दौरान, NOCCi सांस्कृतिक अकादमी द्वारा आयोजित 52वें फेसबुक काव्य सत्र में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अकादमी के मुख्य मार्गदर्शक शिल्पी केसुदास के नेतृत्व में आयोजित इस सत्र में प्रमुख कवियों जैसे कि प्रभाकर साहू, प्रवीर कुमार कमिला, झरना मलिक, जयंत हंसराज, रंजीत बेहरा और तापस साहू ने अपनी कविताओं के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, प्रसिद्ध गायकों जीवन महापात्र, कुमार अतनु, कुमार एकादशी और प्रवीर कुमार कमिला ने शोक गीतों की प्रस्तुति दी। नृत्य शिल्पी दुर्गेश्वरी सिंह ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि प्रशांत बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।