बालेश्वर के कवियों ने 'भल कवितार खोज' (बीकेके) के 79वें सत्र में कविताओं के माध्यम से कवि रजेंद्र किशोर पांडा को दी श्रद्धांजलि
बालेश्वर, 1/11(कृष्ण कुमार मोहंती):
साहित्यिक मंच भला कवितार खोज (BKK) की ओर से आज राजाबागिचा स्थित कल्याण मंडप में प्रसिद्ध कवि रजेंद्र किशोर पांडा की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंच का 79वां सत्र था।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच के संयोजक कवि कृष्ण कुमार मोहंती के स्मरण भाषण से हुई, जिसके बाद दिवंगत कवि की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। लेखक गंगाधर बिस्वाल ने पांडा की एक कविता का पाठ कर उन्हें नमन किया।
सत्र की अध्यक्षता करते हुए श्री मोहंती ने रजेंद्र किशोर पांडा की विशिष्ट काव्य शैली और रचनात्मक गहराई पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शब्दों के असाधारण शिल्पकार और आधुनिक ओड़िया कविता की अमर आवाज़ बताया। मंच की ओर से कवि उत्पल मोहंती ने कार्यक्रम के उद्देश्य और पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया तथा सार्थक कविता को प्रोत्साहन देने के मंच के प्रयासों पर जोर दिया।
कविता-पाठ सत्र में प्रशांत दास, गंगाधर बिस्वाल, अभय दास, शुभेन्दु दास, सितांशु लेंका, रंजन बाग, दीपिका सेनापति, शुभाश्री दास, देबजानी दास, प्रीतिलेखा दास, कमलिनी कास्ट, मधुसूदन मिश्र, हिमांशु दास, उत्पल मोहंती और कृष्ण कुमार मोहंती ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम का समापन उत्पल मोहंती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह शाम कवि रजेंद्र किशोर पांडा की स्मृति और साहित्यिक विरासत को समर्पित रही।