सदर थाने द्वारा आयोजित “एकता के लिए दौड़” में ‘आंचलिक सुरक्षा मंच’ ने दिया सेवा सहयोग
बालेश्वर, 1 नवम्बर (कृष्ण कुमार महान्ति):
भारत के लौहपुरुष, स्वतंत्रता सेनानी, देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सदर थाना, बालेश्वर की ओर से “एकता के लिए दौड़” (Run for Unity) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंचलिक सुरक्षा मंच ने अधिकारियों और आम नागरिकों को सेवा सहयोग प्रदान किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्वितीय कूटनीतिक कौशल से 562 रियासतों को बिना रक्तपात स्वतंत्र भारत में विलय कर राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ किया था। ऐसे महान नेता की जयंती पर आयोजित इस जनदौड़ में थाना प्रभारी सालखन मुर्मू सहित 20 से अधिक विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।
समाजसेवा के प्रति समर्पित स्थानीय युवाओं से गठित आंचलिक सुरक्षा मंच ने दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न स्थानों पर ओआरएस, टाटा ग्लुकोन-डी, ठंडा पानी, फल और जलपान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह जनदौड़ सदर थाना से प्रारंभ होकर कुरुड़ा चौक से होती हुई जिला मुख्य सड़क पर स्थित तामुलिया फ्लाईओवर के पास समाप्त हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ रेमुणा विधायक एवं उपमुख्य सचेतक गोबिंद चंद्र दास ने हरी झंडी दिखाकर किया।
जनसामान्य ने इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर आंचलिक सुरक्षा मंच ने यह भी मांग रखी कि बालेश्वर शहर में सरदार पटेल की पूर्ण आकार की प्रतिमा स्थापित की जाए, क्योंकि उनके नेतृत्व में नीलगिरी रियासत स्वतंत्र भारत में शामिल होने वाली ओडिशा की पहली रियासत थी।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आंचलिक सुरक्षा मंच के 50 से अधिक सदस्य और पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।